In This Part-
1.भूगोल क्या है ?
2.भूगोल प्रकार
3.अक्षांश और देशांतर
4.अक्षांश क्या है ?
5.देशांतर क्या है ?
6.ग्लोब
7.सौरमंडल किसे कहते हैं ?
1.भूगोल क्या है ?
पृथ्वी के धरातल के अध्ययन को भूगोल कहते हैं। यदि हम पृथ्वी के आंतरिक भाग का अध्ययन करते हैं तो यह भूविज्ञान कहलाता है। यदि हम पृथ्वी के चारों ओर का अध्ययन करते हैं तो यह पर्यावरण कहलाता है। यदि हम पर्यावरण के बाहर का अध्ययन करते हैं तो यह अंतरिक्ष विज्ञान कहलाता है अर्थात भूगोल केवल पृथ्वी के धरातल अर्थात भूपर्पटी पर विद्यमान असमानता ओं का अध्ययन है।
2.भूगोल प्रकार
भूपर्पटी पर दो प्रकार की विशेषताएं पाई जाती हैं एक तो प्राकृतिक और दूसरी मानवीय प्राकृतिक भाग को हम भौतिक भूगोल कहते हैं एवं मानवीय भाग को हम मानव भूगोल का अर्थ भूगोल को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है भौतिक भूगोल एवं मानव भूगोल।
Physical Geography ( भौतिक भूगोल )
3.अक्षांश और देशांतर
यदि हम ग्रुप को देखेंगे तो हम उस पर दो प्रकार की रेखाओं को देखते हैं एक रेखाएं 36 रूप से खींची गई हैं और एक रेखाएं लंबवत रूप से खींची गई है इन रेखाओं को अक्षांशीय एवं देशांतरीय रेखाएं कहा जाता है यह रेखाएं काल्पनिक होती हैं इनके वास्तविकता से किसी प्रकार का ग्रुप पर कोई संबंध नहीं होता है जो रेखाएं 630 रूप से ग्रुप पर खींची जाती हैं उन्हें अक्षांश कहा जाता है जो रेखाएं ग्रुप पर लंबवत रूप से खींची जाती है और देशांतर कहा जाता है
4.अक्षांश क्या है ?
यदि हम ग्लोब को देखेंगे तो हम उस पर दो प्रकार की रेखाओं को देखते हैं एक रेखाएं क्षैतिज रूप से खींची गई हैं और एक लंबवत रूप से खींची गई है। इन रेखाओं को अक्षांशीय एवं देशांतरीय रेखाएं कहा जाता है। यह रेखाएं काल्पनिक होती हैं
5.देशांतर क्या है ?
यह रेखाएं काल्पनिक होती हैं जो रेखाएं ग्लोब पर लंबवत रूप से खींची जाती है और देशांतर कहा जाता है.
6.ग्लोब
ग्लोब पृथ्वी का एक लघु प्रतिरूप है, सरल शब्दों में कहे तो हमारी पूरी धरती के आकार में छोटा मॉडल हैं. जो पृथ्वी के विभिन्न भौतिक प्रतिरूपों, महाद्वीपों, महासागरों, विभिन्न देशों, द्वीपों आदि की आकृति, स्थति, उनकी दिशा आदि को समतल कागज पर बनाए गये मानचित्र की अपेक्षा हम ग्लोब पर ज्यादा सही रूप से दर्शा सकते है. इसलिए ग्लोब पर बने मानचित्र बिलकुल सही होते है.
7.सौरमंडल किसे कहते हैं ?
आकाशगंगा में सूर्य और उसके चारो और चक्कर लगाने वाले ग्रह, उपग्रह, उल्काओं और क्षुद्रग्रहों के समूह को सौरमंडल कहते हैं। सौर मंडल में सूर्य और सभी खगोलीय पिंड गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा एक दूसरे से बंधे होते हैं।
सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है, जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
1.बुध 2.शुक्र 3.पृथ्वी 4.मंगल 5.बृहस्पति 6.शनि 7.अरुण 8.वरुण
Solar system
एक टिप्पणी भेजें