4.पृथ्वी की गतियां
5.पृथ्वी की उत्पत्ति
6.बिग बैंग सिद्धांत
7.चंद्रमा की उत्पत्ति
8.भूपर्पटी का विकास
9.पृथ्वी पर जीवन का विकास
10.महाद्वीप विस्थापन सिद्धांत
11.प्लेट टेक्टोनिक्स
12.हिमालय एवं पर्वत
13.भूकंप
14.ज्वालामुखी
15.सुनामी
16.पृथ्वी की आंतरिक संरचना
17.विश्व की जलवायु
18.भारत की जलवायु
19.मानसून
20.समुद्र विज्ञान
21महासागरीय जलधाराएं
22.महा.सागरीय तापमान
23.महासागरीय लवणता
24.महासागरीय संसाधन
25.वायुमंडल
26पवने
27.आद्रता
28.वायुदाब
29.विश्व मानचित्र का अध्ययन
30.अफ्रीका
31.ऑस्ट्रेलिया
32.उत्तरी अमेरिका
33.दक्षिण अमेरिका
34.एशिया
35.यूरोप
भूगोल और आई ए एस
हमारे देश में आईएएस के प्रति युवाओं में बहुत बड़ा जोश देखा जाता है। इस लेख में हम समझने का प्रयास करेंगे कि आई आईएएस के लिए भूगोल की क्या उपयोगिता है। हम सभी जानते हैं कि भूगोल सामान्य अध्ययन के मुख्य विषय में शामिल है। मुख्य विषय में जैसे इतिहास भूगोल राजनीति विज्ञान आदि हैं।यदि यदि हम सिर्फ भूगोल की बात करें तो भूगोल सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में , मुख्य परीक्षा में एवं साक्षात्कार में तीनों में अत्यंत उपयोगी है। क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं उन बहुविकल्पीय प्रश्नों में कम से कम 15 से 20 प्रश्न भूगोल से रहते हैं।
यदि हम मुख्य परीक्षा की बात करें तो भूगोल मुख्य परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र में एवं तृतीय प्रश्न पत्र का मुख्य भाग है। प्रथम प्रथम प्रश्न पत्र में भूगोल विश्व का भूगोल एवं आर्थिक सामाजिक भूगोल के रूप में हमारे सामने आता है। आईएएस की मुख्य परीक्षा के तृतीय पेपर में आपदा प्रबंधन के रूप में हम भूगोल को देखते हैं।
यदि हम साक्षात्कार की बात करें तो साक्षात्कार में भी भूगोल साक्षात्कार देने वालों का एक पसंदीदा विषय होता है।
भूगोल से हम सभी विषयों का आपस में जोड़ सकते हैं जैसे इतिहास को भी जोड़ सकते हैं। अर्थशास्त्र को भी जोड़ सकते हैं यदि हम कृषि पढ़ते हैं। उद्योग पढ़ते हैं तो कृषि कृषि का संबंध भूगोल से है और किसी का संबंध इतिहास से भी है तो हम कह सकते हैं कि भूगोल अन्य विषयों को पढ़ने में भी सहयोग प्रदान करता है।
भूगोल के लिए कौन-कौन सी पुस्तकें पढ़ें एवं कौन-कौन सामग्री उपयोगी सावित हो सकती है ?
भूगोल सामान्य अध्ययन का एक प्रमुख विषय है। भूगोल हमारी प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार साक्षात्कार का एक पसंदीदा विषय है। हम पाठ्य सामग्री की बात करें तो भूगोल के लिए एन सी ई आर टी की कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के सभी पुस्तकें अत्यंत उपयोगी हैं। इसके पश्चात यदि आप चाहते हैं तो कोई भी एक बुक बाजार से लेकर पढ़ सकते हैं जो आपको आसान लगे वह आप बाजार से खरीद सकते हैं। एनसीईआरटी के अलावा आपके पास एक एटलस होना अत्यंत आवश्यक है। भूगोल में एटलस एवं मानचित्र का अध्ययन बहुत ही महत्वपूर्ण है। मानचित्र अध्ययन के बिना भूगोल अधूरा है।
उपरोक्त सामग्री के अलावा आपके पास सिविल सेवा परीक्षा में आए हुए परीक्षाओं में प्रश्न पत्र भी होने चाहिए जैसे प्रारंभिक परीक्षा में है प्रश्न आए हैं इसके लिए भी बाजार में पुस्तक उपलब्ध है वह आप ले सकते हैं या चाहे तो आप सीधे संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
नोट - मैं आपको सबसे अच्छी सलाह देना चाहूंगा कि जो आप खुद के नोट्स बनाते रहें और यदि आप कोई कोचिंग करते हैं कहीं क्लास करते हैं तो उसके नोट्स सबसे उपयोगी माने जाते हैं आपको भूगोल का अध्ययन के समय पुस्तकों का सहारा के साथ-साथ अपने शिक्षक गण एवं सीनियर है उनका भी सहयोग अवश्य लें सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें