कौन हैं मिर्जापुर के मुन्ना भईया ?
Image source : India today
मुन्ना भईया यानी दिव्येंदु शर्मा को कौन नहीं जानता है। मिर्जापुर टीवी सीरीज में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा बड़े अच्छे कलाकार है। बतौर अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म जगत में 2011 में कदम रखा है। दिव्येंदु शर्मा अर्थात मुन्ना भईया अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है।
दिव्येंदु शर्मा का जन्म 19 जून 1983 को दिल्ली में हुआ। दिव्येंदु शर्मा ने स्नातक की पढाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की है। उन्होंने स्नातक राजनीति विज्ञान में किया है
दिव्येंदु शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत माधुरी दीक्षित की फिल्म आजा नच ले , में एक साइड एक्टर के रूप में की थी। उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। दिव्येंदु शर्मा को असली पहचान मिर्जापुर सीरीज से मिली जिसमे उनका अभिनय मुन्ना भईया के रूप में लोगों ने बहुत पसंद किया।
उनके बचपन के बारे में एक किस्सा है वो बचपन में पढाई में बहुत अच्छे नहीं थे वो बहुत कमजोर थे उनके टीचर ने उनसे कहा था कि दिव्येंदु शर्मा ऐसी कोई ताकत नहीं है जो तुम्हे पास करवा दे। हालांकि दिव्येंदु शर्मा किसी तरह पास हो गए और अगले ही दिन मिठाई लेकर टीचर के पास पहुँच गए।
MOVIES
2011 प्यार का पंचनामा
2013 चश्मे बद्दूर
2014 इक्कीस तोपों की सलामी
2015 दिलीवली ज़ालिम गर्लफ्रेंड
2016 अस्सी नब्बे पूरे सौ
2017 टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2016 द एंड सनी
2018 बत्ती गुल मीटर चालू सुंदर
2019 बदनाम गली
2020 ब्रह्मास्त्र
टेलीविजन
2018–मिर्जापुर
2020-बिच्छू का खेल
एक टिप्पणी भेजें