बिहार स्पेशल सामान्य अध्ययन
1.BPSC क्या है ?
2.BPSC पास करने पर कौन कौन सी नौकरी मिलती हैं ?
3.BPSC और UPSC में क्या अंतर है ?
4.क्या BPSC करने के बाद UPSC कर सकते हैं ?
5.BPSC का सम्पूर्ण सिलेबस
6.BPSC प्रीलिम्स पेपर
7.BPSC मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र
8.BPSC के लिए पुस्तकों के नाम
9.BPSC के लिए बिहार स्पेशल सामान्य अध्ययन
मुख्य संपादक सन्देश
मैं बी पी सिंह डायरेक्टर विभालिका आई ए
एस एकेडमी आपका बहुत-बहुत स्वागत करता
हूं। बिहार स्पेशल सामान्य अध्ययन के लिए बहुत
समय से मेरी यही योजना थी कि बिहार स्पेशल संबंधित कोई अच्छी और आसान पुस्तक बनाई जाए जो बीपीएससी के
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में उपयोगी हो।
आज वह सपना साकार हो रहा है मैं बिहार स्पेशल
सामान्य अध्ययन नामक पुस्तक बना रहा हूं और आशा करता हूं यह पुस्तक आपके लिए
प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार तीनों स्तरों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। यह
पुस्तक नवीनतम आंकड़ों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। भारी-भरकम पुस्तकों से अलग यह एक गागर में सागर
की भांति उपयोगी होगी।
प्रत्येक अध्याय को परीक्षा उपयोगी बनाने का
प्रयास किया गया है और प्रत्येक अध्याय के साथ प्रश्नावली को भी शामिल किया गया
है।
हम यह पुस्तक हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों
माध्यमों में लेकर आ रहे हैं साथ ही इस पुस्तक में हर अध्याय के पश्चात प्रश्नों को भी शामिल किया गया है जो आपके
ज्ञान में वृद्धि करेंगे।
विभालिका आई ए एस एकेडमी
दिल्ली के मुखर्जी नगर में यह संस्थान सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने
वाले विद्यार्थियों का सहयोग कर रहा है।
हमारे यहां ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार की कक्षाएं एवं पाठ्य सामग्री
उपलब्ध कराई जाती है। यदि आप कोई भी
ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास करना चाहते हैं तो आप मुखर्जी नगर आकर संपर्क कर सकते हैं
या दिए हुए नंबर पर बात कर सकते हैं।
मेरे माता -पिता का आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा
है और हमेशा रहेगा। उन्हीं के आशीर्वाद से
यह कठिन कार्य सम्भव हो पाया और आगे भी सभी कार्य आसान होंगे।
आप सभी के स्वर्णिम भविष्य और अपार सफलताओं के
लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
मुख्य संपादक एवं लेखक
बी.पी.सिंह
( निदेशक विभालिका आईएएस अकादमी दिल्ली)
एक टिप्पणी भेजें