BPSC क्या है?
BPSC
क्या है?
BPSC के
लिए पात्रता क्या है ?
BPSC की
आयु सीमा क्या है ?
BPSC के
लिए शैक्षिक योग्यता क्या है ?
BPSC के
लिए शारीरिक योग्यता क्या है ?
BPSC के
लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
BPSC के
लिए आवेदन शुल्क क्या है?
सरकारी अधिकारी बनना बहुत से लोगों का सपना होता है। विशेषकर हमारे उत्तर भारत के युवा यह सपना बारहवीं कक्षा के पास होने के बाद देखने लगते हैं। युवा अपना यह सपना दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं पहला संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा परीक्षा पास करके और दूसरा राज्य स्तरीय लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करके जैसे- BPSC/UPPSC/MPPSC /RPSC
BPSC का
फुल फॉर्म बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन है. इसके द्वारा राज्य स्तरीय अधिकारियों का चयन किया जाता है- BDO/SDM/ADM/DSP आदि प्रमुख होते हैं। बीपीएससी में पास करने के लिए हमें तीन
स्तरीय परीक्षा से गुजरना होता है प्रारम्भिक परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं
साक्षात्कार. आगे
इनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।
BPSC के लिए पात्रता
बीपीएससी के लिए शैक्षिक योग्यता के अलावा भी कुछ योग्यताएं होते हैं जैसे
व्यक्ति भारत का नागरिकहो एवं वह किसी
प्रकार से अपराध में लिप्त ना हो अर्थात कभी दोषी ना पाया गया हो। यदि कोई व्यक्ति न्यायालय में दोषी नहीं पाया
जाता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है।
BPSC के लिए आयु सीमा
BPSC लिए आयु सीमा अधिकतम इस प्रकार है-
श्रेणी अधिकतम
आयु सीमा
श्रेणी
सामान्य श्रेणी (पुरुष) 37 वर्ष
श्रेणी सामान्य श्रेणी (महिला)
40 वर्ष
बीसी
/ओबीसी 40
वर्ष
एस
सी /एसटी 42 वर्ष
BPSC के लिए शारीरिक योग्यता
BPSC में शारीरिक योग्यता केबल पुलिस सेवा में
मांगी जाती है। अन्य सेवाओं के लिए नहीं।
शारीरिक योग्यता निम्न प्रकार है।
श्रेणी ऊंचाई छाती ( विस्तार के बिना )
सामान्य और ओबीसी पुरुष 5 फिट 5 इंच 32 इंच
सामान्य और ओबीसी महिला 5 फिट 2 इंच लागू नहीं
एस सी / एस टी 5 फिट 3 इंच 31 इंच
BPSC के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
1.BPSC के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए खुद को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करे। रजिस्टर करने पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा जिसे सॅभाल कर रखें।
2.रजिस्ट्रेशन के एक दिन बाद आपको ऑनलाइन आवेदन की फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के भुगतान के अगले दिन, आपको अपना
3.एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको गए डाक्यूमेंट्स का स्कैन्ड कॉपी अपलोड करना होगा.
4.अगर आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो आपको उनसे जुड़े हुए दस्तावेज का स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
5.आपको सभी जरूरी दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को अपना स्कैनड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (signature) भी अपलोड करना होगा.
6.एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से BPSC की वेबसाइट पर लॉगिन हो कर अपना भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें.
7.यदि आप किसी कारणवश अपना दस्तावेज BPSC की वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पा रहे है तो वे सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी करके बिहार लोक सेवा आयोग के पते पर भेज सकते हैं।
BPSC की आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 200 रुपये है, और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है।
एक टिप्पणी भेजें