भारतीय राज्यव्यवस्था प्रश्नावली #1

 

भारतीय राज्यव्यवस्था प्रश्नावली  #1 


                       माननीय राज्यपाल उत्तरप्रदेश आनंदीबेन पटेल 



1. भारत की संसद में कौन शामिल होते हैं?
(a) केवल राष्ट्रपति
(b) केवल लोकसभा
(c) केवल राज्यसभा
(d) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा

2. संसद के निचले सदन को क्या कहा जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) मंत्रिमंडल

3. लोकसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(a) 550
(b) 545
(c) 540
(d) 535

4. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कैसे होता है?
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(c) राज्य विधानसभाओं और भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) प्रधान मंत्री द्वारा

5. राज्यसभा के सभापति कौन होते हैं?
(a) प्रधान मंत्री
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत के राष्ट्रपति

6. संसद का मुख्य कार्य क्या है?
(a) राष्ट्रपति का चुनाव करना
(b) सरकार बनाना
(c) कानून बनाना
(d) उपरोक्त सभी

7. सरकार का बजट किस सदन में पेश किया जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. केंद्रीय मंत्रिमंडल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. संसद भवन, संसद का घर, कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली

उत्तर: 1(d),2(b),3(b),4(c),5(b),6(d),7(b),8(b),9(d)

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post