भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नावली #1

 
भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नावली #1



Q 1. भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है?

(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

(b) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

(c) राष्ट्रीयकृत बैंक

(d) वित्त मंत्रालय


Q 2.अप्रैल 2024 में भारत की मुद्रास्फीति दर कितनी थी?


(a) 5%

(b) 6%

(c) 7%

(d) 8%


Q 3.मार्च 2024 में भारत की बेरोजगारी दर कितनी थी?

(a) 6%

(b) 7%

(c) 8%

(d) 9%


Q 4.भारत के प्रमुख निर्यातों में कौन सा शामिल नहीं है?

(a) IT सेवाएं

(b) पेट्रोलियम उत्पाद

(c) रत्न और आभूषण

(d) इस्पात


Q 5.भारत के प्रमुख आयातों में कौन सा शामिल नहीं है?

(a) कच्चा तेल

(b) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

(c) सोना

(d) मशीनरी


Q 6. 2023 में, कृषि ने भारत की जीडीपी में कितना योगदान दिया?

(a) 15%

(b) 18%

(c) 20%

(d) 25%


Q 7.2023 में, सेवा क्षेत्र ने भारत की जीडीपी में कितना योगदान दिया?

(a) 40%

(b) 50%

(c) 60%

(d) 70%


Q 8. 2023 में, उद्योग क्षेत्र ने भारत की जीडीपी में कितना योगदान दिया?

(a) 20%

(b) 25%

(c) 30%

(d) 35%


Q 9.2021 में, भारत में राष्ट्रीय गरीबी दर कितनी थी?

(a) 4%

(b) 5%

(c) 6%

(d) 7%


Q 10.2023 में, भारत में श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी दर कितनी थी?

(a) 40%

(b) 45%

(c) 50%

(d) 55%


उत्तर: 1(b),2(c),3(b),4(d),5(a),6(b),7(b),8(c),9(b),10 (b)


READ ALSO-




0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post